Surprise Me!

पारसमल लोढा के लॉकर से निकले हीरे जवाहरात | Parasmal Lodha in ED net

2019-09-20 14 Dailymotion

गिरफ्तार किए गए कारोबारी पारसमल लोढ़ा के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में कथित तौर पर लोढा के एक बैंक लॉकर से हीरे, रूबी और जेवर जब्त किए हैं। अलीपुर रोड पर एक सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक शाखा के लॉकर को बुधवार को ईडी के अधिकारियों के दल ने खोला। एजेंसी अब जब्त किए गए माल का सही मूल्य पता लगाने का प्रयास कर रही है। कोलकाता में ही दूसरी बैंक शाखाओं में लोढ़ा के दो और बैंक लॉकरों को खोला जाना है। एजेंसी ने 27 दिसंबर को पश्चिम बंगाल की राजधानी में लोढ़ा के दो ठिकानों पर तलाशी शुरू की थी जिसके बाद बैंक लॉकरों की तलाशी शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि लॉकर में कुछ हीरे, रूबी और दूसरे अन्य जेवर बड़ी मात्रा में मिले हैं, जिनकी कीमत का पता लगाया जा रहा है। मंगलवार को तलाशी के दौरान एजेंसी ने एक कथित स्विस बैंक खाते से संबंधित कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने पुराने नोटों को बंद करने के सरकार के ऐलान के बाद उन्हें गलत तरह से सफेद धन में बदलने के दो मामलों में कथित रूप से शामिल होने के सिलसिले में लोढ़ा के खिलाफ मामला <br />दर्ज किया था और कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon